Theft from Ishwari Enclave : राजधानी Ranchi के कांके रोड (Kanke Road) स्थित ईश्वरी एंक्लेव (Ishwari Enclave) में रहने वाले कांट्रेक्टर जसवंत सिंह के घर से 38 लाख रुपये की चोरी (Theft) हो गई।
चोरों ने 30 लाख रुपये के गहने और 8.30 लाख रुपये नकद उड़ा लिए। मामले को लेकर गोंदा थाने में FIR दर्ज की गई है।
हैरान करने वाली बात यह है कि चोरी को अंजाम देने वाले चोर किसी आम डकैत जैसे नहीं, बल्कि सूट-बूट में पूरी ठाट-बाट के साथ सफेद कार से आए थे।
CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि चोरों ने पहले घर का ताला तोड़ा और फिर भीतर घुसकर वारदात को अंजाम दिया।
चोरी करने के बाद चोर गिरोह सफेद कार में सवार होकर मौके से फरार हो गया।
घर पर नहीं था कोई सदस्य
घटना के वक्त घर में कोई नहीं था। कांट्रेक्टर जसवंत सिंह की पत्नी किसी काम से बाहर गई थीं और घर पर ताला लगा था। जब वे वापस लौटीं, तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ पाया।
अंदर जाने पर उन्हें घर में चोरी होने की जानकारी मिली। जिसके बाद उन्होंने तुरंत ही पुलिस को सूचित किया गया और गोंदा थाने में मामला दर्ज कराया गया।
इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया जाएगा।