धनबाद पुलिस के लिये सिर दर्द बना विश्वजीत चक्रवर्ती उर्फ बिशु पिस्टल के साथ गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

धनबाद: जिले के मधुबन बाघमारा बरोरा थानों के करीब डेढ़ दर्जन कांडों के नामजद अभियुक्त व पुलिस के लिये सिर दर्द बना विश्वजीत चक्रवर्ती उर्फ बिशु को बाघमारा ड़ीएसपी निशा मुर्मू द्वारा गठित टीम ने बुढेरा कालोनी के 70 नंबर क्वाटर में छापेमारी कर यूएसए निर्वित 9 ए एम के पिस्टल में चार गोली लोडेड व दो गोली अलग से बरामद किया।

ड़ीएसपी ने रविवार को सिजुआ स्थित अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता में कहा कि विश्वजीत चक्रबर्ती उर्फ विशु चक्रबर्ती को नौ एमएम के देशी पिस्टल व छह जीवित कारतूस के साथ पकड़ा गया है।

पुलिस को विशु ने कई अहम जानकारी दी है। साथ ही कई कांडों में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है।

साथ ही पूछताछ में उसने गुड्डू यादव,दिलीप यादव,राजेश यादव,रॉकी मोदक,छोटू सिंह,बजरंजी पासवान, राहुल पासवान,शेख जहाँगीर, प्रकाश यादव,मोहन यादव,चंडी गयाली, शेख गुड्डू,कारु यादव,दीपक चौहान,शेख डब्लू उर्फ शेख तौहीद का नाम बताया है।

Share This Article