Raghubar Das on PESA Law : झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के पूर्व राज्यपाल Raghubar Das ने आज रविवार को Ranchi से Jamshedpur जाते वक्त के बुंडू में BJP कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। बुंडू पहुंचने के बाद उन्होंने स्थानीय सूर्य मंदिर (Surya Temple) में पूजा-अर्चना की और भगवान सूर्य से आशीर्वाद लिया।
इस दौरान रघुवर दास ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने अब तक PESA Law लागू नहीं किया है, जिससे आदिवासी जनता के अधिकारों की अनदेखी हो रही है।
रघुवर दास ने कहा कि वह भगवान सूर्य का आशीर्वाद लेने आए हैं। उन्होंने बताया कि कुछ समय के लिए वे ओडिशा में लोगों की सेवा कर रहे थे, लेकिन अब वह अपनी जन्मभूमि झारखंड में फिर से सेवा करने को लेकर उत्साहित हैं।
पेसा कानून लागू करने की मांग
पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि झारखंड की आदिवासी जनता ने हेमंत सोरेन को 2019 में इसलिए चुना था कि वह पेसा कानून लागू करेंगे और ग्राम सभा को मजबूत करेंगे।
लेकिन सरकार ने पांच साल के कार्यकाल और दोबारा सत्ता में आने के बावजूद यह कानून लागू नहीं किया।
उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि आदिवासियों के अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए जल्द से जल्द पेसा कानून लागू किया जाए।