IAS officer Krishna Kant posted in Palamu: पलामू के हुसैनाबाद में पदस्थापित IAS अधिकारी कृष्ण कांत कनवाड़िया (IAS Officer Krishna Kant Kanwadia) का कैडर बदला गया है। उनका कैडर अब झारखंड से महाराष्ट्र किया गया है।
राज्यपाल के आदेश से कार्मिक विभाग ने 10 जनवरी की तिथि से उनके महाराष्ट्र में योगदान करने को विरमित करने की अधिसूचना जारी की है।
यह अधिसूचना केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (Central Department of Personnel and Training) की आठ जनवरी को जारी अधिसूचना के बाद की गई है।