JSSC CGL Paper Leak : झारखंड में आयोजित JSSC CGL परीक्षा (JSSC CGL Exam) में कथित गड़बड़ियों के आरोपों की जांच तेज हो गई है। राज्य की CID को इस मामले में आम लोगों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।
बताते चलें CID ने हाल ही में एक विज्ञापन जारी कर लोगों से पेपर लीक (Paper Leak) से संबंधित जानकारी और सबूत साझा करने की अपील की थी। जिसके बाद से अब तक 40 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं।
CID को मिले कई अहम सबूत
झारखंड के DGP Anurag Gupta ने बताया कि CID को Whatsapp चैट, फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग के रूप में कई अहम सबूत मिले हैं।
इन सभी सबूतों की गहन जांच की जा रही है। गुप्ता ने कहा कि यह प्रक्रिया गड़बड़ियों का खुलासा करने और जांच को ठोस बनाने में मदद करेगी।
गौरतलब है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने पहले ही दर्ज FIR में दावा किया है कि 21 और 22 सितंबर को आयोजित परीक्षा पूरी तरह निष्पक्ष थी। आयोग का कहना है कि परीक्षा के बाद कुछ फर्जी वीडियो और तस्वीरें वायरल की गईं, जो भ्रामक हैं।
दो FIR दर्ज, जांच के लिए SIT गठित
इस मामले में पहली FIR रातू थाने में दर्ज की गई थी, जबकि दूसरी FIR CID ने दर्ज की। अब इन दोनों मामलों की जांच विशेष रूप से CID को सौंपी गई है।
DGP के निर्देश पर CID DIG संध्या रानी मेहता (DIG Sandhya Rani Mehta) की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। इस टीम में CID और रांची पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं, जो पेपर लीक से संबंधित सभी शिकायतों की गहनता से जांच करेंगे।