Governor and Chief Minister paid tribute to Vivekananda : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार (Santosh Kumar Gangwar) और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विवेकानंद की जयंती (Vivekananda Jayanti) पर उन्हें शत-शत नमन किया है।
राज्यपाल ने सोशल मीडिया X पर रविवार को लिखा है कि सभी देशवासियों को राष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। साथ ही कहा है कि स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) के आदर्श हमें सिखाते हैं कि हर युवा के भीतर बदलाव लाने की शक्ति है।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया X पर लिखा…
आइए, इस दिन पर हम अपनी जिम्मेदारियों को समझें और एक समृद्ध, शक्तिशाली और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प लें।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया X पर रविवार को लिखा है कि देश की समृद्ध संस्कृति को विश्व पटल पर ले जाने वाले, युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती पर शत-शत नमन। आज राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) के अवसर पर सभी को बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।