There were 15 lumps in the woman’s Uterus: राजधानी रांची में एक महिला की बच्चेदानी में 15 गांठों (lumps) को जटिल ऑपरेशन कर निकाला गया और महिला को एक नया जीवन मिला।
मिली जानकारी के अनुसार शादी के तीन साल बाद भी गर्भधारण में असमर्थता और अत्यधिक माहवारी की समस्या (Inability and problem of Excessive Menstruation) से जूझ रही इस महिला ने कई जगह इलाज कराया, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। ज्यादातर डॉक्टरों ने उसकी बच्चेदानी को निकालने की सलाह दी थी। लेकिन महिला इसके लिए तैयार नहीं थी।
बिना ICU और एनेस्थीसिया के हुआ ऑपरेशन
रांची के एक अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अपेक्षा साहू (Expert Dr Apeksha Sahu) ने 10 जनवरी को महिला का जटिल ऑपरेशन किया। इस ऑपरेशन के दौरान महिला की बच्चेदानी से 15 गांठें निकाली गईं।
डॉ साहू ने बताया कि इन गांठों की वजह से महिला की बच्चेदानी का आकार इतना बढ़ गया था कि यह 20 सप्ताह के गर्भ जैसा लग रहा था।
बताते चलें चिकित्सकीय टीम ने बिना ICU और एनेस्थीसिया के यह सफल ऑपरेशन किया। डॉ अपेक्षा ने कहा कि ऑपरेशन के बाद बच्चेदानी को सामान्य स्वरूप दे दिया गया है। जल्द ही यह पूरी तरह से ठीक हो जाएगी, और महिला मां बनने का सपना भी पूरा कर सकेगी।
ऑपरेशन के बाद महिला पूरी तरह स्वस्थ है और एक-दो दिनों में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। डॉ साहू ने बताया कि यह ऑपरेशन एक चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया थी, लेकिन सही तकनीक और टीमवर्क से इसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।
डॉ अपेक्षा साहू ने कहा कि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग रहना चाहिए और समय-समय पर जांच करानी चाहिए। इस केस ने यह साबित किया कि सही इलाज और दृढ़ संकल्प से असंभव को संभव बनाया जा सकता है।