Youth Flight Scheme: दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Elections 2025) की तैयारी जोरों पर है। आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस जैसे प्रमुख राजनीतिक दल जनता को लुभाने के लिए बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं।
इसी कड़ी में कांग्रेस ने कल युवा दिवस के अवसर पर बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की है। पार्टी ने कहा है कि यदि वह सत्ता में आती है तो हर शिक्षित बेरोजगार युवक को एक साल तक हर महीने ₹8,500 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
क्या है ‘युवा उड़ान योजना’?
कांग्रेस के महासचिव सचिन पायलट ने बताया कि यह आर्थिक सहायता ‘युवा उड़ान योजना’ (Youth Flight Scheme) के तहत दी जाएगी। हालांकि, यह मुफ्त में नहीं होगी।
सचिन पायलट ने स्पष्ट किया, “हम उन युवाओं को यह सहायता देंगे, जो किसी कंपनी, कारखाने या संगठन में काम करने के लिए तैयार हैं। यह योजना घर बैठे पैसे पाने के लिए नहीं है।”
कैसे होगी मदद?
पायलट ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य सिर्फ वित्तीय सहायता देना नहीं है, बल्कि युवाओं को उनकी योग्यता और कौशल के अनुसार नौकरियों में लगाने का प्रयास करना है।
उन्होंने कहा कि युवाओं को उन सेक्टरों में काम दिलाया जाएगा, जहां उन्होंने प्रशिक्षण लिया है। इसके साथ ही, कंपनियों के माध्यम से ही इस आर्थिक सहायता का प्रावधान किया जाएगा।
एक साल का प्रोत्साहन
सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने इस योजना को एक साल तक युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा करने का अवसर बताया। उन्होंने कहा, “हमारी कोशिश है कि जो युवा काम करने में सक्षम हैं, उन्हें अवसर प्रदान करें।
अगर कोई ऐसा शख्स है, जो किसी कारणवश कंपनी या फैक्ट्री में काम नहीं कर सकता, तो भी हम उसे सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”