Firing Near Petrol Pump: राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में हरमू पेट्रोल पंप के पास बीती रात एक शराब दुकान के बाहर आपसी विवाद में गोलीबारी (Firing) की घटना हुई।
इस मामले में कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय (DSP Prakash Soy) के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है।
आपसी विवाद में हुई तीन राउंड फायरिंग
घटना हरमू नदी के पास स्थित एक शराब दुकान के बाहर हुई। आपसी झगड़े में तीन राउंड फायरिंग की गई। हालांकि गनीमत रही कि इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली और हटिया DSP मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शराब पी रहे कुछ लोग आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि उनमें से एक व्यक्ति ने गुस्से में बंदूक निकालकर गोली चला दी।
गोली की आवाज सुनते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के दुकानदारों ने भय के कारण अपनी दुकानें बंद कर दीं। फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।