Guard molested student: बोकारो के कसमार प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय (Kasturba Gandhi Residential School) में पढ़ने वाली एक छात्रा से गार्ड ने छेड़खानी (Guard molested student) की। छात्रा की मां ने कसमार थाने में शनिवार को शिकायत की है।
आवेदन में छात्रा की मां ने बताया है कि शुक्रवार की सुबह बेटी को विद्यालय की एक शिक्षिका ने गार्ड के पास आफिस की चाबी लाने के लिए भेजा था।
स्कूल प्रबंधन ने बच्ची से भेंट करने नहीं दिया
बेटी आवासीय बिल्डिंग के तीसरे तल में रह रहे गार्ड के पास पहुंची तो उसने छेड़खानी (Flirting) की। इसकी सूचना उसकी बेटी ने एक मिस्त्री के मोबाइल से शनिवार को फोन कर दी।
इसके बाद स्वजन विद्यालय पहुंचे। स्कूल प्रबंधन ने बच्ची से भेंट करने नहीं दिया। इसका बाद देर शाम सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ कसमार थाना पहुंची।