Golden job opportunity for 10th pass youth: झारखंड के 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी (Government Job) पाने का एक बेहतरीन अवसर है।
यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) ने अपनी तीन यूनिट—जादूगोड़ा, नरवपहाड़, और तुरामडीह के लिए 228 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इस भर्ती के तहत विभिन्न तकनीकी पदों (Various Technical Positions) पर भर्ती होगी। इच्छुक उम्मीदवार 2 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों का ब्यौरा
कटेगरी पदों की संख्या
फिटर 80
इलेक्ट्रिशियन 80
वेल्डर 38
टर्नर 10
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक 04
डीजल मैकेनिक 10
कारपेंटर 03
पलंबर 03