Hyundai Electric Creta: दिल्ली के भारत मंडपम में 17 जनवरी से भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (India Mobility Global Expo 2025) का आयोजन होगा। 6 दिनों तक चलने वाले इस Auto Expo में दुनियाभर की वाहन कंपनियां हिस्सा लेंगी।
साउथ कोरियन ऑटो कंपनी Hyundai अपनी सबसे बड़ी लॉन्च Hyundai Creta Electric को इस मंच पर पेश करेगी। कंपनी इसे EV सेग्मेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने की बड़ी कोशिश के तौर पर देख रही है।
Hyundai Creta Electric: लंबे इंतजार के बाद लॉन्च को तैयार, EV सेग्मेंट में बड़ा दांव
हुंडई अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV, Creta Electric, को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी का लक्ष्य इस इलेक्ट्रिक SUV के जरिए EV सेग्मेंट में बड़ी हिस्सेदारी हासिल करना है।
Hyundai India के COO तरुण गर्ग ने उत्साह जताते हुए कहा, “भारत में 11 लाख से अधिक Creta SUV बिक चुकी हैं, और हमें विश्वास है कि Creta Electric इलेक्ट्रिक SUV का प्रतीक बनेगी।
Hyundai की EV सेग्मेंट में बड़ी योजना, 2030 तक बाजार में मजबूत पकड़ का लक्ष्य
Hyundai India के COO तरुण गर्ग ने EV सेग्मेंट में कंपनी की महत्वाकांक्षाओं को साझा करते हुए कहा, “जैसे ICE वाहनों में हमारी 13-14% बाजार हिस्सेदारी है, वैसे ही हम EV सेग्मेंट में भी मजबूत पकड़ बनाना चाहते हैं।
हमारा लक्ष्य 2030 तक EV बाजार में और भी अधिक हिस्सेदारी हासिल करना है।” Hyundai अपनी Creta Electric के जरिए इस लक्ष्य की ओर कदम बढ़ा रही है।
Hyundai Creta Electric सिर्फ एक इलेक्ट्रिक SUV नहीं, बल्कि उन्नत चार्जिंग सुविधाओं के साथ आएगी। कंपनी का इन-कार पेमेंट एप्लिकेशन 1,100+ चार्जिंग पॉइंट्स के साथ कम्पैटिबल है, और My Hyundai ऐप से 10,000+ चार्जिंग पॉइंट्स पर भुगतान संभव होगा। COO तरुण गर्ग ने बताया कि Hyundai चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार पर भी काम कर रही है।
Hyundai Creta Electric: डिजाइन में ICE मॉडल से समानता, कुछ नए अपडेट
Hyundai Creta Electric का डिजाइन पेट्रोल-डीजल मॉडल से काफी मिलता-जुलता है। अधिकांश बॉडी पैनल्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
नई SUV में पिक्सेल डिटेलिंग के साथ फ्रंट और रियर बंपर दिए गए हैं, पारंपरिक इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) जैसा कवर्ड फ्रंट ग्रिल भी शामिल है। इसमें सॉफ्ट प्लास्टिक पार्ट्स का उपयोग किया गया है, जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं।
Hyundai Creta Electric: दो बैटरी विकल्प, 473 किमी तक की रेंज
Hyundai Creta Electric 42kWh और 51.4kWh बैटरी पैक के साथ आएगी। ARAI के अनुसार, ये क्रमशः 390 किमी और 473 किमी की रेंज देंगे।
लॉन्ग रेंज वर्जन 7.9 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। इसमें इको, नॉर्मल और स्पोर्ट ड्राइव मोड्स और स्टीयरिंग कॉलम-माउंटेड ड्राइव मोड सेलेक्टर शामिल हैं।
Hyundai Creta Electric: 58 मिनट में 10% से 80% चार्ज
Hyundai Creta Electric 58 मिनट में DC चार्जिंग के जरिए 10% से 80% तक चार्ज हो सकती है, जबकि 11kW AC चार्जर से इसे 4 घंटे में 100% चार्ज किया जा सकता है।
यह SUV 4 वेरिएंट्स – एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम और एक्सीलेंस में उपलब्ध होगी, और 8 मोनोटोन तथा 2 डुअल-टोन कलर ऑप्शंस में पेश की जाएगी।
Maruti E Vitara: Hyundai Creta Electric के लिए नई चुनौती
Hyundai Creta Electric के बीच, Maruti Suzuki अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ‘Maruti e Vitara’ को ऑटो एक्सपो में पेश करने जा रही है।
Suzuki ने पिछले साल मिलान ऑटो एक्सपो में सुजुकी विटारा इलेक्ट्रिक को शोकेस किया था, जो अब भारत में Maruti e Vitara के रूप में लॉन्च होगी।
Suzuki e Vitara को दो बैटरी पैक विकल्पों (49kWh और 61kWh) के साथ पेश किया जाएगा। 61kWh बैटरी पैक सिंगल चार्ज में लगभग 500 किमी की ड्राइविंग रेंज देने का दावा करता है, जो इसे Hyundai Creta Electric के लिए एक मजबूत प्रतिस्पर्धी बना देता है।