Four Criminals Arrested: गिरिडीह के बिरनी थाना क्षेत्र के बिराजपुर के कारोबारी सुरेश मोदी के घर डकैती की घटना (Robbery Case) को अंजाम देने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गिरिडीह पुलिस (Giridih Police) ने गिरफ्तार कर लूटे गये 55 हजार नगद के साथ दो बाइक और एक चाकू बरामद किया है।
मंगलवार को एसपी डॉक्टर विमल कुमार और SDPO धनंजय राम ने संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन कर पूरे मामले की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अपराधियों ने विगत 02 जनवरी की रात में 20 लाख की डकैती की घटना की अंजाम दिया था । गिरफ्तार अपराधियो में चारों अपराधी धनबाद
जिले कतरास थाना के श्यामडीह निवासी मोहम्मद मोहतमिम, करण दास और गुलजार अंसारी और मोहम्मद हातिम शामिल है।
पकड़े गये डकैतो का अपराधिक इतिहास भी रहा है
SP ने बताया कि सुरेश मोदी के घर डकैती की योजना गुलज़ार अंसारी ने बनायी थी । गुलजार अंसारी के इशारे पर पूरी टीम को तैयार करने का जिम्मा मो हातिम को मिला था। डकैती कांड के कई अपराधी फिलहाल फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।
बताया गया कि गिरफ्तारी को लेकर SIT का गठन किया था । टीम ने SDPO धनंजय राम (SDPO Dhananjay Ram) के नेतृत्व में अलग अलग राज्यों में छापेेमारी किया जा रहा है।
गिरफ्तार चारों अपराधी घटना के बाद कोलकाता और बंगाल के अलग अलग ज़िलों में फरार हो गए थे। पुलिस की पकड़ से बचने के लिए चारो अपराधी नॉर्मल मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे थे।
इस बीच गुलजार के छिपे होने की सूचना मिलने पर उसे दबोचा गया। इसके बाद गुलज़ार के निशानदेही पर तीनो को दबोचा गया। बताया गया पकड़े गये डकैतो का अपराधिक इतिहास भी रहा है।