Ramchandra Chandravanshi announced his Retirement : गढ़वा (Gadhwa) के विश्रामपुर सीट से चार बार विधायक (MLA) और दो बार झारखंड (Jharkhand) सरकार में मंत्री रह चुके वरिष्ठ BJP नेता रामचंद्र चंद्रवंशी (Ramchandra Chandravanshi) ने चुनावी राजनीति से संन्यास (Retirement) लेने की घोषणा कर दी है।
14 जनवरी को उन्होंने मीडिया के समक्ष यह स्पष्ट किया कि वे अब कोई भी चुनाव (Election) नहीं लड़ेंगे। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वे पार्टी के निर्देशों का पालन करते हुए जो भी दायित्व सौंपा जाएगा, उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे।
उन्होंने कहा, “चुनाव में हार-जीत राजनीति का हिस्सा है, लेकिन जनता का निर्णय ही सर्वोपरि होता है। राजनीति में कभी सूर्यास्त नहीं होता।”
मंईयां सम्मान योजना को बताया हार का कारण
चंद्रवंशी ने यह भी बताया कि 2024 का विधानसभा चुनाव लड़ने की उनकी मंशा नहीं थी। उन्होंने पार्टी से आग्रह किया था कि उनकी जगह उनके बेटे को विश्रामपुर सीट से टिकट दिया जाए, लेकिन पार्टी ने उन्हें ही मैदान में उतारा।
अपनी हार के लिए उन्होंने सरकार की मंईयां सम्मान योजना (Maiyan Samman Yojna) को जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने कहा, “चुनाव से ठीक पहले क्षेत्र की 70 हजार महिलाओं के खाते में योजना का पैसा आ गया, जिसने हार का सबसे बड़ा कारण बना।”
चंद्रवंशी ने स्पष्ट किया कि भले ही वे चुनावी राजनीति से दूरी बना रहे हों, लेकिन क्षेत्रीय विकास और जनता की सेवा के लिए हमेशा सक्रिय रहेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता के इस फैसले को राजनीति में एक युग के अंत के रूप में देखा जा रहा है।