Murder Case of DC office staff Pintu: बोकारो के कसमार स्थित मधुकरपुर गांव में रविवार रात 11 बजे अपराधियों ने घर में सोए पिंटू कुमार नायक (32) की गोली मारकर हत्या (Pintu Kumar Nayak Murder) कर दी।
पिंटू हजारीबाग DC ऑफिस के जिला कोषागार में लेखा सहायक के रूप में पदस्थापित थे। कसमार पुलिस ने मौके से 9 एमएम का दो खोखा बरामद किया है। सोमवार सुबह पुलिस डॉग स्क्वॉयड (Dog Squad) लेकर पहुंची और सबूत तलाशने की कोशिश की।
सहायक पद पर 21 माह पहले हुए थे नियुक्त
फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से सैंपल कलेक्ट किया है। आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।
इधर, मृतक के पिता सकुल नायक ने जमीन विवाद में दो पड़ोसियों पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। बताया कि रविवार रात बेटा खाना खाकर सोया था।
तभी दो अपराधी छत से सीढ़ी के रास्ते पिंटू के कमरे में पहुंचे और सीने व कनपटी पर गोली मार दी। गोली मारने के बाद अपराधी उसी रास्ते से भाग गए। पिंटू लेखा सहायक पद पर 21 माह पहले नियुक्त हुए थे।
हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र की दो सगी बहनें 11 जनवरी से गायब हो गई थी। इस मामले में पुलिस को अहम जानकारी मिली है। कोतवाली DSP प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने लगातार संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर रही है।
हिंदपीढ़ी के सेंट्रल स्ट्रीट रोड निवासी 20 वर्षीय रहनुमा परवीन और 18 वर्षीय अमरीना परवीन (Rahnuma Parveen and Amarina Parveen) (दोनों सगी बहनों) के अपहरण को लेकर हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस ने केस दर्ज किया है।