Hindpidi Missing Sisters Found : राजधानी Ranchi के हिंदपीढ़ी (Hindpidi) से तीन दिनों पहले लापता (Missing) हुई दो बहनें रहनुमा और आमरीन का आखिरकार पता चल गया।
दोनों बहनों को पुलिस ने कर्नाटक (Karnataka) से ढूंढ निकाला है।
बतातें चलें इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री Irfan Ansari ने मंगलवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। उन्होंने SSP से बातचीत कर 72 घंटे के भीतर लड़कियों की बरामदगी का भरोसा दिलाया था ।
गौरतलब है की लापता रहनुमा और अमरीना की तलाश में दो DSP और 5 थानेदार के अलावा टेक्निकल सेल (Technical Cell) की टीम लगातार काम कर रही थी। IG अखिलेश झा ने सोमवार को केस की समीक्षा करते हुए SIT का गठन भी किया था ।