Violent Clash Cases: पुलिस ने BCCL एरिया-3 के बाबुडीह में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग में 9 जनवरी को हुए हिंसक झड़प (Violent Clash) और बाघमारा SDPO पर हमले के मुख्य अभियुक्त JMM नेता कारु यादव के भाई वीरेंद्र यादव सहित सात लोगों को बुधवार को बोकारो से गिरफ्तार किया है।
धनबाद के ग्रामीण SP कपिल चौधरी (SP Kapil Chaudhary) ने बताया कि पुलिस की टीम ने मधुबन कांड के मुख्य अभियुक्त कारू यादव के भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि कारू यादव का भाई वीरेंद्र यादव एक साथी लखन राम महतो के साथ बोकारो में दो लोगों के यहां छिपे थे। उन्हें आवास देने वाले दोनों मालिकों के साथ धर-दबोचा गया है।
आज कुल 7 लोगों को गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि इन दोनों ने पूछताछ में कांड में न सिर्फ अपनी संलिप्तता जाहिर किया है, बल्कि घटना के दौरान बम और गोलियों चलाने की बात भी स्वीकार किया है।
इतना ही नहीं इनकी निशानदेही पर घटना स्थल के समीप स्थित रतन विश्वकर्मा की दुकान से एक देशी पिस्टल, 5 कारतूस और एक बम बरामद किया गया है।
SP ने बताया कि इस मामले में आज कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ अब इस घटना में कुल केस की संख्या 9 हो गई है जबकि अबतक इस कांड में कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस घटना के मुख्य आरोपित कारू यादव को भी पुलिस धर दबोचेगी।