Thieves attacked on Saif Ali Khan : मुंबई (Mumbai) के बांद्रा वेस्ट इलाके में बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर एक्टर Saif Ali Khan के घर में गुरुवार तड़के करीब 2:30 बजे चोरी (Theft) और हमले की बड़ी घटना हुई।
इस वारदात में सैफ अली खान पर चाकू (Knife) से हमला किया गया, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल (Leelawati Hospital) में भर्ती कराया गया है।
डॉक्टरों के मुताबिक, सैफ को छह जगह चोटें आई हैं, जिनमें से दो गहरी हैं। फिलहाल सर्जरी जारी है, और उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है।
परिवार के साथ सो रहे थे सैफ
मिली जानकारी के अनुसार वारदात के समय सैफ, उनकी पत्नी Kareena Kapoor और बच्चे घर पर ही सो रहे थे। तभी घर में चोर घुस आएं और चोरी के दौरान चोरों ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया।
परिवार के जागने के बाद चोर मौके से फरार हो गया। हालांकि, करीना और बच्चे सुरक्षित हैं। फिलहाल, करीना सैफ के साथ अस्पताल में हैं।
तीन कर्मचारियों से पूछताछ कर रही पुलिस
इधर मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच ने घटना की जांच शुरू कर दी है। घर के आसपास लगे CCTV फुटेज की गहनता से जांच की जा रही है।
पुलिस ने सैफ के घर में काम करने वाले तीन कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
सैफ की हालत गंभीर
लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि सैफ को रीढ़ की हड्डी के पास गंभीर चोट आई है। न्यूरोसर्जन और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी सर्जरी कर रही है।
अस्पताल के COO डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा, “सैफ की हालत गंभीर है। सर्जरी के बाद ही उनकी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।”
घटना के बाद परिवार ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं और जल्द ही इस मामले में और जानकारी साझा की जा सकती है।