Saif Ali Khan Health Update : मुंबई (Mumbai) के बांद्रा वेस्ट इलाके में Bollywood के मशहूर एक्टर Saif Ali Khan के घर में गुरुवार तड़के करीब 2:30 बजे चोरी (Theft) और हमले की बड़ी घटना हुई।
इस वारदात में सैफ अली खान पर चाकू (Knie) से हमला किया गया, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल (Leelawati Hospital) में भर्ती कराया गया है।
डॉक्टरों के मुताबिक, सैफ को छह जगह चोटें आई हैं, जिनमें से दो गहरी हैं।
शरीर से मिला चाकू का टुकड़ा
अपडेटेड जानकारी के मुताबिक लीलावती अस्पताल के COO डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ अली खान की सर्जरी (Surgery) सफलतापूर्वक पूरी हो गई है।
वहीं इंडिया टुडे को सूत्र ने बताया कि सर्जरी के दौरान सैफ के शरीर से चाकू का एक टुकड़ा मिला है। इस टुकड़े की लंबाई करीब 2-3 इंच बताई जा रही है।
सर्जरी पूरी होने के बाद सैफ की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
करीना की टीम ने जारी किया स्टेटमेंट
इसी बीच अब करीना की टीम ने आधिकारिक बयान जारी किया है। बयान में कहा है, ‘सैफ अली खान और Kareena Kapoor खान के घर में कल रात चोरी की कोशिश की गई।
सैफ के हाथ में चोट लगी है, जिसके इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार के बाकी सदस्य ठीक हैं’
हिरासत में घर के तीन कर्मचारी
इधर मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच ने घटना की जांच शुरू कर दी है। घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच की जा रही है।
पुलिस ने सैफ के घर में काम करने वाले तीन कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।