Violent Clash Cases: धनबाद जिले के मधुबन थानांतर्गत बाबूडीह के पास खरखरी जंगल में हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी (Hilltop Outsourcing Company) में हुई हिंसक झड़प के मुख्य आरोपी कारू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार कारू यादव बिहार के जमुई जिले में अपने रिश्तेदार के घर में छिपा हुआ था।
बुधवार को पुलिस ने कारू यादव के भाई वीरेंद्र यादव (Virendra Yadav) को भी गिरफ्तार किया था, जो इस मामले में आरोपी है। अब तक इस मामले में 15 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। साथ ही मामले में 10 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।
क्या है पूरा मामला?
9 जनवरी को हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी की बाउंड्री निर्माण के दौरान गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और जेएमएम नेता कारू यादव के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी।
इस घटना में बाघमारा एसडीपीओ पुरूषोत्तम कुमार सिंह (SDPO Purushottam Kumar Singh) गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें दुर्गापुर के मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घायल SDPO के पिता से फोन पर बात की थी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया था। साथ ही उन्होंने पुरूषोत्तम कुमार सिंह के बेहतर इलाज का भरोसा भी दिलाया था।