Mainiya Samman Yojana: झारखंड में महिलाओं के सशक्तिकरण वाली ‘मंईयां सम्मान योजना’ (Mainiya Samman Yojana) में गड़बड़ी के बाद सरकार ने अहम कदम उठाए हैं। प्रज्ञा केंद्रों (CSC) से करार खत्म कर अब सरकार ने इस योजना के लिए एक नया पोर्टल 11 जनवरी 2025 को झारनेट पर लांच कर दिया है।
अंचल अधिकारी (CO) और प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) को नए पोर्टल की Login Id दी जाएगी। Login के बाद OTP जेनरेट होगा, जिसके जरिए Portal एक्सेस किया जाएगा।
गौरतलब है कि इस योजना के तहत बड़ी संख्या में महिलाओं ने पंजीकरण कराया था, लेकिन कई महिलाओं को बैंक खाते में पैसे नहीं मिले।
जांच में पता चला कि उनके आवेदन में सामान्य त्रुटियां थीं। इसी बीच, नए आवेदनों के लिए असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, क्योंकि प्रज्ञा केंद्र से आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी गई थी।
पुराना पोर्टल भी होगा चालू
बताते चलें सरकार ने पुराने पोर्टल को फिर से शुरू करने की योजना बनाई है ताकि त्रुटिपूर्ण आवेदनों को सही किया जा सके और लाभुकों को राहत मिले।
समाज कल्याण निदेशालय (Social Welfare Directorate) ने सभी जिलों को योजना में हुई गड़बड़ियों की रिपोर्ट जल्द भेजने का निर्देश दिया है। हालांकि, अभी तक किसी भी जिले ने रिपोर्ट जमा नहीं की है।