Road Accidents in Giridih: गिरिडीह जिले के मधुबन थाना इलाके के गिरिडीह डुमरी रोड स्थित चैनपुर में सड़क हादसे (Road Accidents) में बुधवार देर रात तीन लोगों की मौत हो गई।
हादसे में वाहन चालक गंभीर रूप घायल हो गया। मृतकों की पहचान लक्ष्मणतुंडा गांव निवासी देवचंद्र साहू (53), केंदुआडीह निवासी थानू कुमार (16) और निमियाघाट थाना इलाके के रंगामति गांव निवासी घनश्याम साहू के रूप में हुई ।
शवों को सदर अस्पताल भेज दिया
सड़क हादसा देर रात करीब एक बजे के आसपास हुआ, जब दोनों वाहन पीरटांड़ से डुमरी की तरफ जा रहे थे। इस बीच चैनपुर के पास पहुंचते ही दोनों वाहनों की एक-दूसरे से टक्कर हो गई। हादसे में वाहन में बैठे तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही डुमरी SDPO सुमित प्रसाद और मधुबन थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची।
पुलिस ने घटनास्थल से तीनों शवों (Dead body) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार को सदर अस्पताल भेज दिया।