Special Branch Constable accused of Assault: राजधानी रांची के बरियातू स्थित हनुमान मंदिर के पास रहने वाले रविंद्र कुमार शर्मा ने स्पेशल ब्रांच के सिपाही सुनील चौधरी (Sunil Chaudhary) पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना सोमवार की बताई जा रही है।
क्या है पूरा मामला?
इस संबंध में रविंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ नागाबाबा खटाल गए थे, तभी सिपाही सुनील चौधरी वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे।
रविंद्र के अनुसार, सुनील ने उन्हें धमकाते हुए “विकास दामाद है” कहकर विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उनकी एक अंगुली तोड़ दी गई और पत्नी के साथ भी बदसलूकी की गई।
जिसके बाद रविंद्र ने कोतवाली थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। दूसरी ओर, निभा देवी नामक महिला ने भी रविंद्र पर मारपीट (Fighting) का आरोप लगाते हुए एक प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
मामले की जांच शुरू
कोतवाली थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों से पूछताछ की जाएगी और मामले का निष्पक्ष समाधान किया जाएगा।