Theft in temple of Pagal Baba Ashram : देवघर (Deoghar) जिले से एक बड़ी और बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है।
जसीडीह (Jasidih) स्थित प्रसिद्ध पागल बाबा आश्रम (Pagal Baba Ashram) के राधा-कृष्ण मंदिर में कल गुरुवार की रात चोरी (Theft) की घटना हुई है।
चोरों ने भगवान राधा-कृष्ण (Radha-Krishna) के चांदी के मुकुट (Silver Crown) और दानपात्र में रखे सारे पैसे ले कर फरार हो गए।
आश्रम के कर्मियों के अनुसार, चोरी में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
बताया जा रहा है कि देर रात जब आश्रम में सभी लोग सो रहे थे उसे दौरान चोरी की यह घटना हुई है। आज सुबह उठते ही मंदिर में हुई चोरी का पता चला जिसके बाद आश्रम में हड़कंप मच गया।
इस संबंध में स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी गई है, और जांच शुरू हो चुकी है। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि चोरों की पहचान की जा सके।
फिलहाल विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।