Panchayat Secretary Arrested: अबुआ आवास योजना (Abua Housing Scheme) की राशि देने के बदले में रिश्वत मांगने के आरोप में हजारीबाग एसीबी (Anti Corruption Bureau) की टीम ने आज शुक्रवार को अचलजामो पंचायत के पंचायत सचिव दीपक दास को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
सचिव ने 11,000 रुपये रिश्वत की मांग
ACB के मुताबिक, यह कार्रवाई चमेली देवी (Chameli Devi) नाम की एक महिला की शिकायत पर की गई। चमेली देवी को अबुआ आवास योजना के तहत आवास निर्माण के लिए पहले ही दो किस्तों में 80,000 रुपये मिल चुके थे, और उन्होंने निर्माण कार्य शुरू कर दिया था। जब उन्होंने तीसरी किस्त के लिए पंचायत सचिव दीपक दास से संपर्क किया, तो सचिव ने 11,000 रुपये रिश्वत की मांग की।
जिसके बाद ACB ने मामले का सत्यापन किया और शुक्रवार को पंचायत सचिव दीपक दास को 11,000 रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच जारी है।