Pawan Singh Wife will Contest Election : भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा के पावर स्टार Pawan Singh की पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) ने शुक्रवार को Jharkhand के पलामू (Palamu) स्थित बाराही धाम (Barahi Dham) पहुंचकर पूजा-अर्चना की।
इस दौरान उन्होंने 105 फीट ऊंची दक्षिणायन हनुमान जी की प्रतिमा का दर्शन किया और मंत्रमुग्ध हो गईं।
ज्योति सिंह ने कहा कि बाराही धाम की चर्चा Social Media पर खूब हो रही थी, लेकिन प्रत्यक्ष दर्शन कर उन्होंने इसे धन्य महसूस किया।
भव्य विश्व प्रसिद्ध मंदिर का जल्द होगा निर्माण
इस मौके पर उन्होंने मंदिर परिसर में शिवांश चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक रणधीर सिंह की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने भव्य और अनूठे विश्व प्रसिद्ध मंदिर के निर्माण का जो लक्ष्य रखा है, वह जल्द ही पूरा होगा।
दुर्गा मंदिर के निर्माण के लिए 351 फीट ऊंचे मंदिर की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है, और इसके लिए 10 एकड़ जमीन भी उपलब्ध हो गई है।
विधानसभा चुनाव में उतरेंगी ज्योति सिंह
बाराही धाम की यात्रा के बाद ज्योति सिंह ने बिहार के सासाराम जिले के काराकाट पहुंचकर विधानसभा चुनाव (Assembly Election) लड़ने का ऐलान किया।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह राजनीति में कदम रख रही हैं और जल्द ही अपनी उम्मीदवारी की सीट की घोषणा करेंगी। माना जा रहा है कि वह नवीनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं।
ज्योति सिंह ने अपने चुनावी दावे को लेकर कहा कि वह समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं और जनता की समस्याओं को लेकर राजनीति में आना चाहती हैं।
इस घोषणा के बाद क्षेत्र में उनके चुनावी मैदान में उतरने की चर्चा जोरों पर है।