Admission for MBA in BIT : बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (BIT) ने सेमेस्टर 2025-26 के लिए नियमित MBA और आनलाइन MBA एडमिशन (Admission) की घोषणा कर दी है।
आनलाइन आवेदन पोर्टल 15 जनवरी से 8 मार्च 2025 तक खुला रहेगा। एडमिशन से संबंधित जानकारी BIT की आफिशियल वेबसाइट पर प्राप्त की जा सकती है।
BIT मेसरा का MBA कार्यक्रम नियमित और आनलाइन दोनों मोड पर कई कैंपस में उपलब्ध है।
नियमित MBA प्रोग्राम निम्नलिखित कैंपस जैसे की BIT मेसरा के मुख्य कैंपस BIT मेसरा लालपुर यूनिट और नोएडा और पटना के आफ कैंपस में उपलब्ध है।
नियमित MBA और आनलाइन MBA कार्यक्रम में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री या समकक्ष योग्यता होना अनिवार्य है।