Fire in Maha Kumbh : प्रयागराज (Prayagraj) के Maha Kumbh मेला क्षेत्र में आज रविवार की दोपहर भीषण आग (Fire) लग गई।
मिली जानकारी के अनुसार तुलसी मार्ग पर सेक्टर 19 के रेलवे पुल के नीचे स्थित गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में लगी आग ने तुरंत विकराल रूप ले लिया।
वहीं इस भीषण आग में सिलेंडरों के फटने से आग तेजी से फैल गई, जिससे आसपास के दर्जनों टेंट जलकर खाक हो गए।
मेला क्षेत्र में मची भगदड़
आग लगने के बाद मेला क्षेत्र में भगदड़ मच गई। इस दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि छोटा सिलेंडर फटने के कारण आग लगी। आग की वजह से गृहस्थी का सामान और कई टेंट नष्ट हो गए।
मौके पर पहुंचे CM योगी
इधर घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री Yogi aadityanath ने तत्काल अधिकारियों को राहत कार्य में जुटने के निर्देश दिए।
CM योगी स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।DIG वैभव कृष्ण ने अफवाहों से बचने की अपील करते हुए बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है।
तेजी से हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना के बाद सभी रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं। एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड ने तेजी से आग बुझाने का काम किया। मुख्य अग्निशमन केंद्र से चार बड़ी फायर ब्रिगेड और आठ बुलेट गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।
एंबुलेंस भी तत्काल बुला ली गई। लगभग डेढ़ घंटे के भीतर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।
घटना के बाद केंद्रीय और एसआरएन अस्पताल को अलर्ट कर दिया गया। केंद्रीय अस्पताल में बर्न यूनिट के आठ बिस्तर बढ़ाए गए और 10 विशेष डॉक्टरों को तैनात किया गया।
नए टेंट की व्यवस्था
आग से प्रभावित लोगों के लिए मेला प्रशासन ने नए टेंट सिटी का इंतजाम शुरू कर दिया है।
प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और सिलेंडरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए जा रहे हैं।