Train in Jharkhand Districts : Jharkhand के लिए Railway एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। दरअसल झारखंड के खूंटी (Khunti), सिमडेगा (Simdega), गुमला (Gumla) और चतरा (Chatra) जिलों में रेल नेटवर्क का सपना आखिरकार सच होने की ओर है।
आजादी के 75 साल बाद इन जिलों को Railway से जोड़ने की परियोजना को मंजूरी मिली है। रेल मंत्रालय ने घोषणा की है कि ये जिले जल्द ही Ranchi डिवीजन के अंतर्गत रेलवे नेटवर्क से जुड़ेंगे।
झारखंड रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (JRIDCL) ने इन जिलों में रेलवे लाइन बिछाने के लिए प्रारंभिक सर्वेक्षण पूरा कर लिया है। विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) को रेलवे बोर्ड के पास भेजा गया है।
इस परियोजना के तहत लोहरदगा से गुमला 55 किमी, गुमला से सिमडेगा 43 किमी, हटिया से खूंटी 20 किमी, हजारीबाग से चतरा 42 किमी रेल लाइन बिछाई जाएगी।
इस परियोजना को 6500 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है। बताते चलें अगस्त 2024 में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने चार राज्यों—झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल—को कवर करने वाली तीन बड़ी रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दी थी।
जानिए रेलवे का इतिहास
गौरतलब है कि भारत में पहली ट्रेन 16 अप्रैल 1853 को मुंबई के बोरीबंदर से ठाणे के बीच चली थी। आजादी के बाद 1950 में रेलवे का राष्ट्रीयकरण हुआ, जिससे रेलवे विकास की शुरुआत हुई।
हालांकि, कई दूरदराज के इलाके अभी भी रेल संपर्क से वंचित हैं।
इस परियोजना के पूरा होने के बाद Jharkhand के इन जिलों में विकास की नई लहर आएगी।