Firing in Land Dispute : लातेहार (Latehar) जिले के डुरूआ रेलवे स्टेशन के पास आज सोमवार की सुबह करीब 9 बजे जमीन विवाद (Land Dispute) को लेकर गोलीबारी (Firing) हुई।
इस गोलीबारी की घटना में सदाकत अंसारी नाम का व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। अपराधियों ने न सिर्फ गोली चलाई बल्कि टांगी से सिर पर हमला भी किया।
यह घटना सदर थाना और नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत की बताई जा रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, तीन अज्ञात अपराधी Railway Station के पास पहुंचे और सदाकत अंसारी को निशाना बनाते हुए उनके दाहिने पैर के जांघ में गोली मार दी।
घायल अवस्था में सदाकत को तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए RIMS, रांची रेफर कर दिया गया।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी दुलारी चौड़े घटनास्थल पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में घायल से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली।
पुलिस ने कहा है कि यह घटना जमीन विवाद के कारण हुई और अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
सदाकत अंसारी के बेटे लियाकत अंसारी ने बताया कि तीन अज्ञात अपराधियों ने उनके पिता पर हमला किया और गोली चलाई।
उन्होंने बताया कि यह हमला परिवार के जमीन विवाद के कारण किया गया।