Dead Body Found in Hatia Dam : नगड़ी थाना क्षेत्र के हटिया डैम (Hatia Dam) में सोमवार को एक अज्ञात युवती का शव (Dead Body) बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाला।
युवती के शव की हालत को देखते हुए पुलिस हत्या (Murder) और आत्महत्या (Suicide) सहित कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।
फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से स्थानीय लोग दहशत में हैं।
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी।