Encounter between Police and Naxalites : बोकारो (Bokaro) जिले के नक्सल प्रभावित बेरमो अनुमंडल में आज बुधवार की सुबह पुलिस और CRPF के जवानों की प्रतिबंधित नक्सली (Naxalite) संगठन भाकपा माओवादी (CPI Maoist) के साथ मुठभेड़ (Encounter) हो गई।
इस मुठभेड़ में एक महिला नक्सली सहित दो नक्सली मारे गए हैं, वहीं दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली की पहचान रणविजय महतो की पत्नी के रूप में हुई है।
मुठभेड़ में घायल हुए दो पुलिसकर्मियों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के ऊपरघाट स्थित बंशी और जरवा के जंगल में हुई।
पुलिस को सूचना मिली थी कि हाल ही में गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली रणविजय महतो की पत्नी सहित छह नक्सली इलाके में छिपे हुए हैं।
बताते चलें रणविजय महतो 15 लाख का इनामी नक्सली है, जिसे मंगलवार को चंद्रपुरा से गिरफ्तार किया गया था।
नक्सलियों ने शुरू की तबातोड़ फायरिंग
सूचना के आधार पर बोकारो एसपी के नेतृत्व में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने जंगल को घेर लिया। सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाला और दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई।
जारी है सर्च ऑपरेशन
बोकारो (Bokaro) पुलिस और CRPF की टीम इलाके में अन्य नक्सलियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है। एसपी ने बताया कि जल्द ही पूरे क्षेत्र को नक्सलियों से मुक्त कराया जाएगा।