Sexual Exploitation : रांची (Ranchi) के रातू थाना क्षेत्र के बिजुलिया अगड़ू की रहने वाली युवती ने शादी का झांसा देकर देव कच्छप पर तीन साल तक यौन शोषण (Sexual Exploitation) का आरोप लगाया है।
आरोपी धुर्वा (Dhurwa) थाना क्षेत्र के सीठियो डहू ढिपा में रहता है। मामले में पीड़िता की लिखित शिकायत पर सोमवार को धुर्वा थाना में देव कच्छप के विरूद्ध FIR दर्ज हुई है।
दर्ज मामले में पीड़िता ने बताया है कि प्रेम प्रसंग के बाद शादी झांसा देकर पिछले तीन साल से देव कच्छप अपने साथ आवास में रखे हुए था।
इस क्रम में वह पीड़िता का यौन शोषण करते रहा व बाद में मुकर गया। इसके बाद उसने युवती को अपने घर से मारपीट कर भगा दिया।