Safari Car Collision with CO Car : गिरिडीह (Giridih) में बुधवार को गांडेय-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर दासडीह पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार Safari कार ने गांडेय के अंचलाधिकारी (CO) मो. हुसैन (MD. Hussain) की गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे (Accident) में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के समय CO गाड़ी में मौजूद नहीं थे। उनका ड्राइवर और गार्ड गाड़ी में डीजल भरवाने जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई।
भयावह टक्कर से खेत में गिरी गाड़ी
टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन सड़क से उतरकर खेत में जा गिरे और सफारी कार पलट गई। दुर्घटना में दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
हादसे में सफारी कार में सवार दो लोग, अंचलाधिकारी का चालक और गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को गाड़ियों से बाहर निकाला।
सूचना मिलने पर गांडेय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को गांडेय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया, जहां उनका प्राथमिक इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।