Deepak Mahato is Preparing for Homecoming in AJSU: झारखंड आंदोलनकारी और झारखंड लोहरदगा-खूंटी-महागामा (JLKM) के पूर्व महासचिव दीपक महतो (Deepak Mahato) ने कल रांची में पूर्व उपमुख्यमंत्री और आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो से मुलाकात की। इस अवसर पर हाल ही में आजसू में वापस आए झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर भी उपस्थित थे।
प्रवीण प्रभाकर ने इस मुलाकात की तस्वीर फेसबुक पर साझा की, जिससे दीपक महतो की आजसू में घरवापसी की अटकलों को बल मिला। बताया जा रहा है कि दीपक महतो शीघ्र ही औपचारिक रूप से आजसू (Aajsu) में शामिल होंगे।
आजसू के शीर्ष नेताओं के संपर्क में थे दीपक महतो
दीपक महतो झारखंड आंदोलन के दौरान आजसू के एक प्रभावी और लड़ाकू नेता रहे हैं। लगभग एक वर्ष पूर्व उन्होंने जयराम महतो से जुड़ते हुए JLKM का केंद्रीय महासचिव पद संभाला था।
हालांकि, विधानसभा चुनाव से पहले ही जयराम महतो (Jairam Mahato) के साथ उनके मतभेद उभरने लगे, जिसके चलते उन्होंने JLKM के महासचिव पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से दीपक महतो आजसू के शीर्ष नेताओं के संपर्क में थे। आज सुदेश महतो से हुई मुलाकात के बाद उनकी आजसू में वापसी लगभग तय मानी जा रही है।
यह कदम झारखंड की राजनीति में आजसू के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि दीपक महतो की वापसी पार्टी के संगठन को मजबूत कर सकती है।