Jeet Adani’s Wedding: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी (Jeet Adani) की शादी की तैयारियां धूमधाम से चल रही हैं।
जीत अडानी की शादी दिवा जैमिन शाह (Diva Jamin Shah) से होगी, और यह भव्य विवाह समारोह अहमदाबाद में 7 फरवरी को आयोजित होगा। दिवा जैमिन शाह के पिता, जैमिन शाह, सूरत के प्रमुख डायमंड कारोबारी हैं।
उनकी कंपनी का नाम सी दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड है। मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी नेटवर्थ का अनुमान अलग-अलग किया गया है।
अपने छोटे समधी से काफी आगे है अडानी परिवार
बात करें ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) की, तो इसमें दुनिया के सबसे अमीर 500 व्यक्तियों की सूची में गौतम अडानी का नाम शामिल है। अडानी इस लिस्ट में 73.9 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ 21वें स्थान पर हैं, जबकि जैमिन शाह का नाम इसमें नहीं है।
इससे यह साफ है कि दौलत के मामले में अडानी परिवार अपने छोटे समधी से काफी आगे है। जीत अडानी ने 2019 में पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की, और इसके बाद अडानी ग्रुप में शामिल हो गए।
वर्तमान में वह अडानी ग्रुप में वाइस प्रेसिडेंट (ग्रुप फाइनेंस) के तौर पर कार्यरत हैं। उन्हें अडानी एयरपोर्ट्स और अडानी डिजिटल लैब्स (Adani Airports and Adani Digital Labs) जैसे प्रमुख विभागों की जिम्मेदारी सौपी गई है।