Maha Kumbh Viral Girl Monalisa: प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) में माला बेचने पहुंची मध्य प्रदेश के महेश्वर की 17 वर्षीय मोनालिसा सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गई है।
अब खूबसूरत नीली आंखों वाली वायरल गर्ल मोनालिसा (Monalisa) के घर को लेकर चौंकाने वाली बात सामने आई है। दरअसल मोनालिसा के घर की पक्की छत नहीं है।
घर की दीवारें खड़ी हो गई हैं, लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त नहीं मिलने से छत पॉलिथिन और लकड़ी की बल्लियों से ढंकी है।
थोड़ी बहुत तक पढ़ी है मोनालिसा
मोनालिसा के वंशज राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से करीब 150 साल पहले मध्य प्रदेश में रहने आए थे। जगह-जगह घूमने वाले घुमन्तु परिवार करीब 30 साल पहले मां देवी अहिल्या की नगरी महेश्वर में आकर बस गए। रुद्राक्ष, रुद्राक्ष की मालाएं, स्फटिक और शिवलिंग सहित अन्य धार्मिक यंत्र प्रसिद्ध धार्मिक मेलों में बेचकर अपना गुजर बसर करते हैं।
आगामी 24 जनवरी को मां अहिल्या के 300वीं जयंती पर महेश्वर में मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) होना है। संयोग से वायरल गर्ल मोनालिसा के घर के ठीक सामने के मैदान पर मुख्यमंत्री मोहन का हेलीपेड बना है।
मोनालिसा की चाची रुबाना का कहना है मोनालिसा और उसकी छोटी बहन सहित दो भाई हैं। मोनालिसा थोड़ी बहुत तक पढ़ी है और हस्ताक्षर कर लेती है।