Reinstatement of IAS Pooja Singhal: झारखंड कैडर की IAS अधिकारी पूजा सिंघल (Pooja Singhal) का निलंबन समाप्त करने पर भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने सवाल उठाए हैं।
उन्होंने कहा कि पूजा सिंघल को भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार किया गया था। उनके CA के पास से 16 करोड़ रुपये और PMLA अधिकारियों ने 36 करोड़ रुपये नकद बरामद किए थे।
28 महीने जेल में रहने के बाद दिसंबर में उन्हें जमानत मिली और इन सभी बातों को नजरअंदाज करते हुए 21 जनवरी को उनका निलंबन भी रद्द कर दिया गया।
झारखंड सरकार और कांग्रेस पर साधा निशाना
रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने इस फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड सरकार और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “एक IAS अधिकारी जिसके खिलाफ मुकदमा चल रहा है और करोड़ों रुपये बरामद हुए हैं, उसे बहाल करना भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है। कांग्रेस को इसका जवाब देना होगा।”
इस दौरान भाजपा नेता ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर भी हमला करते हुए कहा, “जो संविधान की बात करते हैं, उन्हें बताना चाहिए कि यह सब झारखंड में कैसे हो रहा है। हम इसकी निंदा करते हैं और कांग्रेस से जवाबदेही की मांग करते हैं।”