GST Scam : जमशेदपुर में एक बड़े GST घोटाले का खुलासा हुआ है। इस घोटाले में फर्जी कंपनियों के जरिए 150 करोड़ रुपये से अधिक के फर्जी GST Bill जारी किए गए हैं। इस मामले में GST विभाग ने Jamshedpur के जुगसलाई नया बाजार रोड पर रहने वाले कारोबारी जैसूका के सभी ठिकानों पर छापेमारी की। 24 घंटे तक चली इस छापेमारी में टीम को करोड़ों की GST में गड़बड़ी मिली। छापेमारी के दौरान कारोबारी के ठिकानों से दस्तावेज, Computer और अन्य सामान जब्त किए गए हैं।
यह कार्रवाई GST विभाग के संयुक्त निदेशक Sarthak Saxena के निर्देश पर की गई, जिसे GST Intelligence विभाग के अधिकारी Roshan Mishra के नेतृत्व में पूरा किया गया।