रांची: रांची के रातू थाना क्षेत्र के तिलता स्थित नेहा सीमेंट दुकान के पास फायरिंग में घायल राजस्व कर्मचारी सत्यप्रकाश श्रीवास्तव की दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान रविवार देर रात मौत हो गयी।
सत्यप्रकाश को 12 फरवरी की शाम अपराधियों ने गोली मार घायल कर दिया था।
आनन-फानन में उन्हें मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स रेफर कर दिया गया था।
बताया जाता है कि राजस्व कर्मचारी सत्यप्रकाश श्रीवास्तव को रातू स्थित अंचल कार्यालय से अपने घर चुटिया पावर हाउस जाने के लिए निकले थे।
इसी क्रम में तिलता नेहा सिमेंट के पास उन्हे गोली मारी गयी। गोली लगते ही वह अपने हीरो बाइक (जेएच 01 एएन 1052) से गिर पड़े, जबकि अपराधी फायरिंग करने के बाद फरार हो गए।
स्थानीय दुकानदार की सूचना पर रातू थाना की पीसीआर 29 मौके पर पहुंची और रातू थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल ने अपने बोलेरो में डालकर घायल कर्मचारी को इलाज के लिए मेडिका अस्पताल पहुंचाया था।
मामले में अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।