Ranchi : रांची के Dhurwa स्थित पुलिस मुख्यालय में DGP Anurag Gupta ने 76वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर DGP ने कहा कि Jharkhand Police ने अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए वर्ष 2024 में राज्य में कुल 248 नक्सलियों को गिरफ्तार किया। 24 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया और 09 नक्सली पुलिस मुठभेड़ में मारे गए।
संगठित आपराधिक गिरोह के कुल 154 अपराधियों और एटीएस के जरिए 04 अलकायदा के आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया।
DGP गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2024 में अवैध मादक पदार्थ के प्रयोग और व्यापार में संलिप्त कुल 1362 आरोपितों को सलाखों के पीछे भेजा गया और एक करोड़ बयासी लाख इक्यावन हजार नौ सौ पचास रुपये के साथ कई प्रकार के अवैध मादक पदार्थों को भी जप्त किया गया।
उन्हाेंने बताया कि वर्ष 2024 में ही Cyber अपराध में संलिप्त कुल 1869 अभियुक्तों को सलाखों के पीछे भेजा गया और कुल आठ करोड़ सत्रह लाख चौरासी हजार सात सौ चौदह रुपये के साथ कई अवैध वस्तुएँ जप्त की गईं। इसके अतिरिक्त साइबर अपराध से संबंधित करीब सरसठ करोड़ बीस लाख बीस हजार पांच सौ तेरह रुपये Freeze किये गये तथा कुल तीन करोड़ सत्ताइस लाख तिरानवे हजार सतहत्तर रुपये पीड़ित को उपलब्ध कराये गये।
उन्हाेंने बताया कि आम जनता से बेहतर समन्वय स्थापित करने एवं उनके समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय स्तर से एवं राज्य के सभी जिलों में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम” आयोजित किये गये हैं।
लगातार आयोजन किये जा रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप आम जनता के शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की गयी है एवं आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
आज के दिन हम अपने संविधान के प्रति समर्पित होकर संविधान में निहित प्रावधानों , मूल्यों और सिद्धांतों को बनाए रखते हुए एक मजबूत, समृद्ध और अधिक समावेशी भारत बनाने के साथ झारखण्ड को अपराध और नक्सल मुक्त राज्य बनाने की ओर अपना अहम योगदान देना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।