सेक्सटॉर्शन के जाल में फंसा बुजुर्ग, 12 सालों से हो रहा था ब्लैकमेल, गंवाएं 40 लाख रुपए

Newswrap
2 Min Read

Palamu : पलामू जिले के Modi Nagar में एक बुजुर्ग पिछले 12 सालों से लगातार Blackmailing का शिकार होता रहा। इस दौरान ब्लैकमेल करने वालों ने बुजुर्ग से 40 लाख रुपए ऐंठ लिए।

इस पूरे मामले का खुलासा Palamu Police के जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के दौरान हुआ।

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 2014 में शुरू हुई, जब बुजुर्ग एक Video Call के जरिए Sextortion का शिकार हुए। अपराधियों ने इस वीडियो कॉल का फायदा उठाकर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इसके बाद, अलग-अलग अपराधियों ने लगातार धमकियां देकर उनसे कई बार पैसे वसूले।

जिसके बाद ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में बुजुर्ग ने अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि किताबों की खरीद-फरोख्त की आड़ में उनके साथ ठगी की गई है। पुलिस ने जब मामले की तहकीकात की, तो पता चला कि यह सीधा सेक्सटॉर्शन का मामला है।

प्रशिक्षु IPS को सौंपी गई जांच

मामले की पूरी जानकारी होने के बाद पलामू पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसकी जांच प्रशिक्षु IPS को सौंपी। पुलिस ने Cyber अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। जिस बैंक खाते में ब्लैकमेलिंग का पैसा जमा किया गया था, उसके ब्योरे की जांच की जा रही है। मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने पुष्टि की कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article