लातेहार में जन संघर्ष जन मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर की हत्या

Newswrap
1 Min Read

Latehar : लातेहार जिले के चंदवा थानांतर्गत बारी पंचायत में कल सोमवार की रात JSJMM के सुप्रीमो Kishor Nayak उर्फ अभय जी को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला।

मिली जानकारी के अनुसार अभय को घेर कर ग्रामीणों ने हमला किया जिसके बाद गंभीर रूप से घायल अभय को इलाज के लिए Hospital ले जाया गया, लेकिन उसने वहां दम तोड़ दिया।

बंदूक दिखाकर लेवी वसूलते थे अभय

ग्रामीणों का कहना है कि अभय जी लंबे समय से अपनी गतिविधियों के लिए जाने जाते थे। वह खुद को झारखंड जन संघर्ष जन मुक्ति मोर्चा का प्रमुख बताकर बंदूक के बल पर लोगों से लेवी वसूलते थे।

उन पर लातेहार जिले के विभिन्न थानों में लगभग 20 मामले दर्ज थे। पुलिस काफी समय से उसे गिरफ्तार करने के प्रयास में थी।

Share This Article