BIT Mesra Platinum Jubilee Celebration: BIT मेसरा का Platinum Jubilee समारोह 15 फरवरी से 15 जुलाई तक चलेगा। 15 फरवरी को उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति Droupadi Murmu मुख्य अतिथि होंगी।
समारोह में राज्यपाल Santosh Kumar Gangwar और बिरला ग्रुप के चेयरमैन भी शामिल होंगे। BIT Mesra की स्थापना 1955 में हुई थी। 70 साल पूरे होने के अवसर पर प्लेटिनम जुबली का आयोजन किया जा रहा है