Jharkhand Police Association election: झारखंड पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों के Election के लिए शनिवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन कुल सात पदों के लिए 29 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिया और शाम चार बजे तक सभी ने नामांकन पत्र भरकर जमा कर दिया।
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि चार फरवरी है। पांच को उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित की जायेगी। 27 को महाधिवेशन और 28 फरवरी को चुनाव होना है। पर्यवेक्षक दल में मुख्य पर्यवेक्षक Inspector Neeraj Kumar Singh, हरेंद्र कुमार राय, सुनील तिवारी दिग्विजय सिंह, परिचारी परशुराम कुमार यादव, सब इंस्पेक्टर विपिन बिहारी सिंह, सहायक अवर निरीक्षक सुएब अहमद खान एवं अन्य पर्यवेक्षक मौजूद थे।