Ranchi Kidnapped Case : लोअर वर्दवान कंपाउंड स्थित घर से निकलने के बाद दो नाबालिग छात्र (दोनों दोस्त) लापता हो गये हैं। दोनों की उम्र क्रमशः 14 वर्ष और 15 वर्ष है। मामले में एक नाबालिग के पिता की शिकायत पर दोनों के अपहरण को लेकर Lalpur थाना में केस दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता ने Police को बताया कि घटना शुक्रवार की शाम चार बजे तक उनका पुत्र घर पर ही था। इसी दौरान उसका दोस्त घर पहुंचा। फिर दोनों खेलने की बात कह कर निकल गये। जब रात तक दोनों घर नहीं लौटे, तब परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। लेकिन जब दोनों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला, तब शनिवार की सुबह इस बात कीर सूचना पुलिस को दी गयी।