Jharkhand Politics : झारखंड आंदोलनकारी Kumud Verma ने घर वापसी करते हुए AJSU Party की सदस्यता रविवार को ग्रहण की। उनके साथ चडरी सरना समिति के महासचिव और समाजसेवी सुरेंद्र लिंडा और Mahadev Toppo ने भी आजसू पार्टी का दामन थामा।
इसके अलावा Kantatoli के सामाजिक कार्यकर्ता मो. तौफीक ने भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ली। इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों ने AJSU Party की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष Sudesh Mahto ने कहा कि युवाओं का राजनीति में सक्रिय भागीदारी लेना और Jharkhand के बेहतर भविष्य के निर्माण में उनका योगदान सुनिश्चित करना मेरी प्राथमिकता है।
युवा न केवल परिस्थितियों को बदल सकते हैं बल्कि सही दिशा में प्रयास कर झारखंड की राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक तस्वीर भी बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि AJSU Party Jharkhand के विकास और जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर प्रतिबद्ध है, और ऐसे विचारशील, कर्मठ एवं संघर्षशील लोगों का पार्टी से जुड़ना झारखंड के राजनीतिक परिदृश्य में सकारात्मक बदलाव लाएगा।