Naxali Commander Rajesh Singh Kherwar Arrested : झारखंड के कई जिलों में आतंक का पर्याय माने जाने वाले Naxali Commander Rajesh Singh Kherwar उर्फ टुला सिंह उर्फ शैतान सिंह को Latehar जिले की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह प्रतिबंधित नक्सली संगठन Jharkhand संघर्ष जनमुक्ति मोर्चा का सुप्रीम कमांडर था। उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी, पुलिस मुठभेड़ और आर्म्स एक्ट के तहत कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
यह जानकारी लातेहार के SP Kumar Gaurav ने सोमवार को एक Press Conference में दी।
उसके पास से 9mm कैलिबर का एक रिवाल्वर, दो कारतूस और दो Mobile Phone जब्त किए गए हैं।
बताया गया कि शैतान सिंह ने Railway Line Construction से जुड़ी कंपनी के Contractor Vikas Tiwari को 27 जनवरी को WhatsApp पर Audio-Video Call कर हथियार दिखाते हुए रंगदारी की मांग की थी। उसने धमकी दी थी कि रंगदारी की रकम नहीं पहुंचाई गई तो इसका अंजाम बेहद बुरा होगा।
इस थ्रेट कॉल के बाद विकास तिवारी की शिकायत पर लातेहार थाने में FIR दर्ज की गई थी। SP ने इस मामले में जांच के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी Arvind Kumar के नेतृत्व में Special Investigating Team गठित की थी।
इस Team ने सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। उसने पुलिस के सामने कई अहम राज उगले हैं। पुलिस को दिए अपने बयान में उसने खुलासा किया कि उसका नक्सली संगठन SGMM Latehar और Gumla जिले में कई कारोबारियों और ठेकेदारों से लेवी वसूलता रहा है।
लातेहार के SP कुमार गौरव ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ Police और सुरक्षा बलों का अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने नक्सली संगठन से जुड़े लोगों से हथियार डालने की अपील की है।