Truck Accident, Latehar : लातेहार जिले के Chandwa थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची -डालटेनगंज मुख्य मार्ग पर स्थित सेन्हा गांव के पास मंगलवार को दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर हो गयी। इस घटना में ट्रक चालक Ranu Uraw (40) तथा दूसरे ट्रक के खलासी Ankul Kumar (30) की मौत हो गई।
मृतक रानू उरांव लातेहार थाना के धनकारा गांव का रहने वाला था ।जबकि अंकुल कुमार कनौज, Uttar Pradesh का रहने वाला था।
मिली जानकारी के अनुसार Jamshedpur से Cement लेकर एक Truck लातेहार की ओर आ रही थी। जबकि दूसरी ट्रक Delhi से ओडिशा की ओर जा रही थी। इसी दौरान सड़क पर स्थित मोड़ के पास दोनों गाड़ियां अनियंत्रित होकर टकरा गई। टक्कर के बाद ट्रक पर सवार Driver और खलासी ट्रक में ही फंस गए।
बाद में घटना की सूचना होने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और JCB के माध्यम से ट्रकों में फंसे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस की टीम ने सभी को Ambulance के माध्यम से चंदवा अस्पताल भेजा।
लेकिन इलाज के क्रम में चिकित्सकों ने रानू उरांव और अंकुल कुमार को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को Postmartem के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है।