Derogatory remarks in Parliament House : जनजाति सुरक्षा मंच की ओर से सोमवार को SC-ST थाना में Budget सत्र के दौरान संसद भवन में अपमानजनक टिप्पणी को लेकर Sonia Gandhi और Rahul Gandhi के खिलाफ लिखित शिकायत की गई।
संगठन की महिला प्रमुख Anjali Lakra के नेतृत्व में दिए गए लिखित आवेदन में पिछले 31 जनवरी को संसद भवन में बजट सत्र के दौरान Congress Party की सोनिया गांधी व राहुल गांधी पर राष्ट्रपति Droupadi Murmu के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।
राष्ट्रपति का अपमान प्रताड़ित करने के समान
कहा गया है कि दोनों नेताओं द्वारा कहे गए शब्द राष्ट्रपति का अपमान और प्रताड़ित करने के समान है। नेताओं के इस तरह के बयान से देशवासियों के साथ विशेषकर अनुसूचित जनजाति समाज का अपमान भी है।
कार्रवाई करने को लेकर की गई शिकायत से संबंधित आवेदन को थाना प्रभारी को सौंपते समय रवि मुंडा, संदीप उरांव, मोनू लकड़ा, आशीष लिंडा, कृष्ण मुंडा, अशोक खलखो, रवि लकड़ा, रोशन मुंडा, प्रदीप लकड़ा, सतीश तिग्गा, दिगंबर बेदिया, जुगल किशोर बेदिया, हिंदवा उराव, बंधना मुंडा, सोमा उरांव मौजूद थे।